डीग(Deeg) जिले में पिछले 9 महीनों से साइबर ठगों(cyber thugs) के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार रात मेवात में पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में 2 डीएसपी और 6 थानों के करीब 200 पुलिसकर्मी शामिल हुए, जिन्होंने बिलग, हजारीवास और गढ़ अजान गांव में करीब 5 घंटे तक सर्च ऑपरेशन(Search Operation) चलाया. इस दौरान 40 लोगों को गिरफ्तार किया.