Pravasi Rajasthani Divas: Vedanta Group के Chairman Anil Agarwal ने भारत के पत्थर को लेकर क्या कहा?

  • 12:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2025

Pravasi Rajasthani Divas: अन‍िल अग्रवाल ने कहा क‍ि ज‍िस तरीके से राजस्‍थान व‍िकास के पथ पर दौड़ रही है. द‍िल्‍ली और जयपुर में कोई फर्क नहीं रह गया है. उन्होंने इसके आगे कहा क‍ि ईश्‍वर की कृपा रहती है क‍ि हम लोगों ने 40 से 50 साल पहले क‍िसी ने सोचा नहीं था क‍ि धरती के नीचे भी खेती करनी है. चाहे सोना हो, चांदी हो, आयल हो, कॉपर हो. अगर पूरी दुन‍िया समृद्ध हो रही है तो वह समृद्ध कैसे हो रही है. वो समृद्ध हो रही केवल जमीन के नीचे से. चाहे अमेर‍िका हो या चाहे ऑस्ट्रेल‍िया हो और चाहे म‍िड‍िल ईस्‍ट हो, चाहे यूरोप हो. #rajasthannews #pravasirajasthanisammelan #cmbhajanlalsharma #breakingnews #rajasthan #jaipur #jaipurnews #bjp #ndtvrajasthan #breakingnews #anilaggarwal #cmbhajanlalsharma

संबंधित वीडियो