Pravasi Rajasthani Meet: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को कोलकाता के एक दिवसीय दौरे पर रहे. वह यहां पर प्रवासी राजस्थानी मीट की अध्यक्षता के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के तेजी से बदलते औद्योगिक परिदृश्य के बारे में उद्यमियों, निवेशकों और प्रवासी राजस्थानियों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान आज नीति, संसाधन और संभावनाओं के संगम के रूप में उभर रहा है. राजस्थान देश का सबसे तेजी से बढ़ता टेक्सटाइल डेस्टिनेशन बन गया है.