राजस्थान के दूदू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे और सिलेंडर ब्लास्ट की घटना पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जल्द ही एक विस्तृत रोडमैप तैयार करेगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पिछली भागरोटा घटना के बाद भी सभी विभागों के साथ बैठकें की थीं और रोड कट्स बंद करने व ब्लैक स्पॉट पर काम करने के निर्देश दिए थे।