Principle Transfer: डीग जिले के बहज गांव स्थित पीएम श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल मुकट बिहारी शर्मा के तबादले को लेकर छात्रों और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जैसे ही शिक्षा विभाग की तबादला सूची में प्रिंसिपल का नाम सामने आया, स्कूल के गेट पर छात्रों ने ताला जड़ दिया और प्रिंसिपल वापस लाओ के नारे गूंजने लगे। बच्चों की भावुक अपील है कि ऐसा प्रिंसिपल ना पहले आया है, ना आएगा… #principletransfer #latestnews #rajasthan #deeg #viralvideo