Pushkar Mela 2025: पुष्कर पशु मेले में इस बार अब तक का सबसे महंगा घोड़ा 12 लाख रुपये में बिकने की पुष्टि हुई है. पशुपालन विभाग के अनुसार, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से 40 लाख और 8 करोड़ से ज्यादा में घोड़े बिकने की अफवाहें फैल रही थीं. इन वायरल दावों ने विभाग के साथ-साथ कर विभाग को भी सतर्क कर दिया. पशुपालन विभाग के डॉक्टर अरविंद खरे ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई भ्रामक खबरों से विभाग को काफी परेशानी हुई, क्योंकि बिना प्रमाण के बड़ी-बड़ी कीमतें बताई जा रही थीं. #PushkarMela2025 #PushkarFair #RajasthanTourism #CulturalFestival #CamelFair #IndiaTravel #BrahmaTemple #HolyDip #PushkarLake #DesertFestival