धौलपुर में भारी बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर है, जिससे एक मिनी ट्रक नदी में बह गया। इस हादसे में दो लोग लापता हो गए हैं, जबकि दो लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। घटना मनिया थाना क्षेत्र की है, जहां मिनी ट्रक पार्वती नदी को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तेज बहाव में वह नदी में बह गया। प्रशासन ने तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है।