Rajasthan Floods: राजस्थान में भारी बारिश ने आपदा का रूप ले लिया है। जयपुर, कोटा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर और टोंक जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति है। सड़कों पर पानी भर गया है और कई घर जलमग्न हो गए हैं। राजस्थान में जुलाई की बारिश ने पिछले 69 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अगस्त में भी इसके जारी रहने की संभावना है। कई हिस्सों में सेना और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।