Pali Viral Video: पाली में रोहट के अरटिया गांव में पिछले 3 महीने से एक युवती को पैरों में लोहे की जंजीर से बांध कर रखने का मामला सामने आया. घर में जंजीरों में बंधी युवती का वीडियो वायरल हुआ तो चिकित्सा विभाग हरकत में आया. अधिकारी युवती के घर पहुंचे, पैरों की जंजीर खुलवाई और एंबुलेंस में पाली लेकर आए. बांगड़ अस्पताल में मनोरोग चिकित्सक डॉ. दलजीत सिंह राणावत ने युवती का इलाज शुरू किया. अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी वेदांत गर्ग ने बताया कि परिवार बहुत गरीब है,अशिक्षित है और अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि अभी तक युवती का आधार कार्ड तक नहीं बना हुआ. #girlchainedfor3months #pali #viralvideo #rajasthan #latestnews