Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में एक वकील की हत्या के विरोध में शनिवार को अलग-अलग हिस्सों में वकीलों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. अजमेर बंद के दौरान शनिवार को वकीलों का समूह बाजार में घूमता रहा. अजमेर में कुछ स्थानों पर उग्र वकीलों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारी वकीलों को तितर-बितर किया. हालांकि, शहर के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा. घटना के 36 घंटे बाद भी सरकार की तरफ से कोई कड़ा रुख न अपनाने पर नाराज वकीलों ने स्टेट हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद का अल्टीमेटम दिया है. #purushottamputtewarmurder #purushottamjakhetiamurder #purushottamputtewarnagpurmurder #purushottamputtewar #LATESTNEWS #PROTESTNEWS #ajmer #latestnews #ajmerpolice