दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट है। जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और अनूपगढ़ जैसे सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। श्रीगंगानगर में पाकिस्तानी लोकल सिम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक बॉर्डर एरिया में आवाजाही रोकी गई है। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी नेटवर्क का दुरुपयोग तस्करी और जासूसी में हो रहा है। किसानों को तारबंदी के भीतर जाने के लिए अब बीएसएफ की अनुमति लेनी होगी। जैसलमेर में बीएसएफ की गश्त बढ़ाई गई है, और आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस, रॉ, सीआईडीबीआई जैसी एजेंसियां समन्वय कर रही हैं। सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहे हैं और किरायेदारों/मजदूरों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है