Rajasthan Assembly Budget Session: AnupRati Yojna पर Congress ने Assembly में सरकार को घेरा

  • 2:32
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को शिक्षा से जुड़े दो अहम मुद्दों पर सरकार को घेरा गया. कांग्रेस विधायकों ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल बंद करने और अनुप्रति योजना में देरी को लेकर सरकार से तीखे सवाल पूछे. विधानसभा में विधायक रफीक खान ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना में देरी को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि फरवरी तक सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा होना चाहिए था, लेकिन अब तक न तो रजिस्ट्रेशन हुए और न ही भुगतान. उन्होंने सरकार से पूछा कि छात्रों के छह महीने खराब हो गए, इसका जिम्मेदार कौन है? #AnupRatiyojna #AnupritiCoachingScheme #TikaramJully #Rafeeqkhan #AvinashGehlot #Rajasthanassembleysession

संबंधित वीडियो