Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में ‘एक राज्य, एक चुनाव’ का मुद्दा, सरकार ने जवाब दिया. सरकार ने कहा है कि पुनर्गठन की प्रक्रिया के बाद होंगे चुनाव. विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने ‘एक राज्य, एक चुनाव’ के लिए समिति गठन को लेकर सवाल किया। इस पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया कि सरकार इस दिशा में राय ले रही है और पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है. #OneStateOneElection #RajasthanAssembly #ElectionReform #RajasthanPolitics #SimultaneousElections #IndiaElections #RajasthanGovernment #PoliticalDebate #ElectionCommission