Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष की गैर मौजूदगी में प्रश्नकाल चला. इस दौरान बहरोड़ में जिला एवं सत्र न्यायालय खोलने के मुद्दे पर चर्चा हुई. विधायक जसवंत सिंह यादव के सवाल के जवाब में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हाईकोर्ट कमेटी ने अभी तक बहरोड़ में जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित करने की कोई अनुशंसा नहीं की है, न ही ऐसा कोई मामला कमेटी में विचाराधीन है. मंत्री ने बताया कि नवगठित कोटपुतली जिले में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, और वहां संसाधन उपलब्ध होने पर इसे स्थापित किया जाएगा.