भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार के क्रांतिकारी फैसलों के कारण पिछले 11 सालों में देश की सौर ऊर्जा क्षमता 30 गुना तक बढ़ गई है। साल 2030 के लिए निर्धारित 50% स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को भारत ने 2025 में ही हासिल कर लिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।