राजस्थान (Rajasthan) की भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Government) ने गुरुवार सुबह 11 बजे अपना पहला लेखानुदान (बजट) पेश किया. 20 सालों में ऐसा पहली बार था जब एक स्वतंत्र पूर्ण कालिक वित्त मंत्री बजट पेश किया. क्योंकि 2003 से 2023 तक सीएम द्वारा ही बजट पेश किया जाता रहा है. दिया कुमारी राजस्थान (Rajasthan0 की पहली महिला वित्त मंत्री हैं जिन्होंने बजट पेश करने का इतिहास रचा. इससे पहले, वसुंधरा राजे ने बजट पेश किया था, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में बजट पेश किया था. उम्मीदों के अनुरूप इस बजट में युवा, किसान, गरीब, महिला, कर्मचारी, बुजुर्ग समेत हर वर्ग का ध्यान रखा गया. पर बजट को लेकर सवाल उठ रहे है नेता प्रतिपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं आने का सिलसिला शुरू हो गया है जहां एक तरफ दीया कुमारी ने कहा- हमने उचित योजना और आर्थिक प्रबंधन वाला बजट तैयार किया है. वहीं दिग्गजों का कहना है कि राजस्थान के खराब आर्थिक हालातों से बाहर लाने में शायद ही ये बजट कारगर साबित होगा.