राजस्थान में बस ऑपरेटरों की हड़ताल आज भी जारी है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। बस ऑपरेटरों ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (जिनके पास परिवहन विभाग भी है) से मुलाकात की, लेकिन बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई। #RajasthanBusStrike #JaipurBusOperators #CMBhajanlal #DeputyCMPremchandBairwa #BusStrikeUpdate #PassengerTrouble #TransportStrike #RajasthanNews #IndiaBusStrike #publictransport