Rajasthan By-Election: Naresh Meena ने SDM को क्यों जड़ा थप्पड़, वीडियो जारी करके बताई वजह

  • 12:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

Rajasthan By-Election: देवली-उनियारा में कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को थप्पड़ जड़ दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम पर उनका चुनाव चिह्न हल्का नजर आ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया. नरेश मीणा ने कहा, "साथियों मैं समरावता में लोगों के बीच धरने पर बैठा हूं. इस पंचायत के लोगों को उनियारा उपखंड से हटाकर देवली उपखंड में डाल दिया. उनियारा इनका 15 किलोमीटर पड़ता है, और देवली 50 किलोमीटर पड़ता है. इन लोगों की मांग है कि कलेक्टर साहब यहां आकर देवली उपखंड से उनियारा उपखंड में वापस डाला जाए."

संबंधित वीडियो