राजस्थान (Rajasthan) में पिछली गहलोत सरकार (Gehlot) के कई फैसलों पर सवाल उठाते हुए भजनलाल सरकार (bhajan Lal Government) रिव्यू कर रही है. अब राज्य सरकार ने दूसरा बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश में राजस्थान कॉलेज एजुकेशन सोसाइटी के तहत खोले गए करीब 303 कॉलेजों पर रिव्यू करने का फैसला किया है. इसके तहत कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सरकार करीब 100 कॉलेजों को मर्ज या बंद भी कर सकती है. इसके लिए सरकार ने एक हाई पावर कमेटी गठित की है, जो ऐसे 303 कॉलेज का रिव्यू कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इधर सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस विरोध करने लगी है.