Rajasthan Election Results: राजस्थान की जनता ने की बीजेपी (BJP) को अपनी पहली पसंद के तौर पर चुना है. राजस्थान में विधायक चुने गए बीजेपी सासंद अब अपने सांसद पद से इस्तीफा (Resign) देंगे. इनमें दीया कुमारी (Diya Kumari) राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) , बाबा बालक नाथ (Baba Balaknath) के नाम शामिल हैं.