Rajasthan Elections 2023: बालक नाथ की सीएम 'महारानी' लेकिन बीजेपी के मन में क्या है?

  • 15:03
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2023
Rajasthan Elections 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं. अलवर (Alwar) सांसद और तिजारा (Tijara) से बीजेपी (BJP) के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) लड़ रहे महंत बालक नाथ (Mahant Balaknath) ने आज बहड़ोर (Behror) में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान (Rajasthan) की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) होंगी. बालक नाथ के इस बयान की वजह से सियासी भूचाल सा आ गया है. इसी मुद्दे पर देखिए NDTV की आज की ये चुनावी चर्चा.

संबंधित वीडियो