Sirohi News: राजस्थान में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार ढाई, तीन या दस दिनों के लिए गणपति को घर लाते हैं और उसके बाद पास के किसी तालाब या कुंड में विसर्जित करते हैं. हालांकि, कई बार लापरवाही के कारण यह उत्सव दुखद घटना में बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला जिले के आबू रोड में गणेश विसर्जन के दौरान देखने को मिला. गणपति विसर्जन के दौरान नहाने गए 5 लोग पानी के तेज़ बहाव में बह गए। इनमें से 4 को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 1 अभी भी लापता है. किवरली स्थित बनास नदी में एसडीआरएफ और गोताखोरों द्वारा लगभग 15 घंटे से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. लापता युवक की पहचान पिंटू उर्फ बिट्टू राणा (25) के रूप में हुई है. परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है.