Rajasthan Politics: बीजेपी के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राजस्थान के सांसदों का पैसा हरियाणा क्षेत्र को दिया जा रहा है. जिसमें संजना जाटव, राहुल कसवां और बृजेंद्र ओला शामिल है. उनका एमपी फंड का पैसा कैथल विधानसभा में खर्च किया जा रहा है. जहां रणदीप सुरेजवाला के बेटे विधायक है. अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि यह जनता के पैसे की लूट है. वहीं इस मामले में राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसके जवाब में कहा है कि सरकार आपकी है आप जांच कराएं. #RajasthanPolitics #AmitMalviya #Congress #MPFundScam #SanjanaJatav #RahulKaswan #TikaramJully #BrijendraOla #BJPvsCongress #RandeepSurjewala #HaryanaNews #PoliticalWar #RajasthanNews #BreakingNews