Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में गर्मी के शुरूआत के साथ ही तापमान तेजी से बढ़ रहा है. अभी अप्रैल का महीना चल रहा है और तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है. राजस्थान में अप्रैल महीने में ही 56 साल का तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्तमान में जितनी गर्मी अप्रैल महीने में पड़ रही है. ऐसी गर्मी 56 साल पहले दर्ज की गई थी. लेकिन 56 साल बाद एक बार फिर अप्रैल महीने में यह तापमान दर्ज किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अप्रैल महीने में जब तापमान इतना है तो मई और जून के महीने में तापमान कहां तक पहुंचेगा यह सोच कर भी लोगों में डर हो गया है. #jaisalmer #heatwave #weatherupdate #breakingnews #rajasthanweather #temperature