Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में गर्मी नया रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को राजस्थान के फलोदी शहर में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड हुआ. फलोदी का तापमान 49 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार फलोदी में तापमान 49 डिग्री पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान के 14 शहरों में तापमान 45 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया. सभी अपने-अपने तरीके से तापमान मापने में लगे हैं और टेम्परेचर को लेकर कुछ भ्रांतियां भी फैलने लगी हैं. जयपुर में एनडीटीवी की रेजीडेंट एडिटर हर्षा कुमारी सिंह ने जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र (Jaipur Meteorological Center) का जायज़ा लिया और मौसम वैज्ञानियों से ही जाना वास्तविक अधिकतम तापमान कितना है और तापमान मापने का सही तरीका क्या है. पेश है मौसम विज्ञानी संजीव बत्रा (Meteorologist Sanjeev Batra) से खास बातचीत.