Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक संदिग्ध से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से गहन पूछताछ कर रही हैं. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.