Rajasthan: आज से खुले स्कूल, कॉलेज और कोच‍िंग संस्‍थान, एयरपोर्ट से फ्लाइटें भरेंगी उड़ान | Latest

Rajasthan: भारत-पाक‍िस्‍तान के सीजफायर के बाद अब स्‍थ‍ित‍ियां सामान्‍य हो गईं. बाजार पर प्रतिबन्ध भी खत्म हो गए. पहले की तरह बाजार खुलेंगे. स्‍कूल, कॉलेज और सभी कोच‍िंग संस्‍थाएं भी खुल जाएंगी. प्रभावित रेल सेवाओं का संचालन भी बहाल कर द‍िया गया है. बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर हवाई अड्डा सीजफायर के बाद सोमवार से ही नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया है. #jaisalmer #jodhpur #latestnews #viralvideo #rajasthan

संबंधित वीडियो