Rajasthan: राजस्थान के बहरोड़ (कोटपूतली) क्षेत्र के गांव अनंतपुरा निवासी एक युवा महिला चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई. 25 वर्षीय डॉ. भावना यादव, जो एमबीबीएस थीं और पीजी की तैयारी कर रही थीं, हरियाणा के हिसार में जलने से बुरी तरह झुलस गई थीं. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया.