चूरू (Churu) में लोगों को बिजली की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. बार-बार हो रही बिजली कटौती से जिलेवासी परेशान है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत और खराब हैं. जिले में बिजली की आ रही समस्याओं के पीछे की मुख्य वजह हैं बिजली की आवश्यकता के अनुसार बिजली की क्षमता में वृद्धि नहीं होना. जिले में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के पिछले 5 साल में स्वीकृत 19 जीएसएस में से अब तक सात ही शुरू हो सके हैं, जबकि 10 का काम चल रहा है और दो का काम अभी शुरू ही नहीं हुआ. इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग परेशान है.