Rajasthan में leopard का 'आतंक', एक बार फिर Jaipur के रिहायशी इलाके में दिखा मूवमेंट | Top News

  • 5:36
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2025

Leopard movement in Jaipur: राजधानी जयपुर में एक बार फिर लेपर्ड की मूवमेंट देखने को मिली है. शनिवार (8 दिसंबर) शाम बजाज नगर के पास एजी कॉलोनी में लेपर्ड की मूवमेंट की जानकारी मिली. शाम 5:55 बजे के सीसीटीवी फुटेज में लैपर्ड कैद हुआ. इसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. पिछले एक महीने में शहर में कई बार लेपर्ड के रिहायशी इलाकों में आने की घटना हो रही है. इस दौरान लेपर्ड सिविल लाइंस, गुर्जर की घाटी, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, चांदपोल, मोती डूंगरी इलाकों में देखे गए हैं. #leopardmovementinjaipur #Leopard #jaipur #rajasthannews

संबंधित वीडियो

PM_Modi_Chunk
4:36
दिसंबर 08, 2025 13:07 pm IST
10am_road_raj
11:25
दिसंबर 08, 2025 12:09 pm IST