Rajasthan Looteri Dulhan: '3 दिन साथ नहीं सोते', सुहागरात पर लुटेरी दुल्हन का खेल, फरार!। Top News

  • 6:16
  • प्रकाशित: सितम्बर 29, 2025

 

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ (Kishangarh) में एक बार फिर ठगी की कहानी सामने आई है. मिल कॉलोनी के राकेश शर्मा इस बार ठगों के शिकार बने. बड़ी उम्मीदों के साथ उन्होंने आगरा की पूजा गुर्जर से शादी की. जयपुर (Jaipur) में स्टांप मैरिज हुई. दलाल जितेंद्र नायक ने यह रिश्ता तय करवाया और दो लाख रुपये अपनी जेब में डाले. पूजा का ससुराल में शाही स्वागत हुआ. परिवार ने गृह प्रवेश से लेकर पूजा-अर्चना तक सभी रस्में खुशी-खुशी निभाईं. सभी को लग रहा था कि नई बहू घर में खुशियां लाएगी. लेकिन इस चमक-दमक के पीछे ठगी का बड़ा खेल छिपा था.

संबंधित वीडियो