Rajasthan News : राजस्थान में चीतों के लिए 400 km Corridor, जानिए मामला

  • 3:44
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

राजस्थान (Rajasthan) में चीतों के संरक्षण और उनके लिए 400 किमी लंबा चीता कॉरिडोर (Corridor) विकसित करने की योजना पर आज महत्वपूर्ण बैठक हुई. धौलपुर (Dhaulpur) से रावतभाटा तक के इस लैंडस्केप (Landscape) को लेकर रणथंभौर (Nathambore) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के वन विभाग के अधिकारियों ने चर्चा की. बैठक में चीतों के भविष्य और उनके संरक्षण के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) की योजना पर विचार हुआ.

संबंधित वीडियो