Rajasthan News: राजस्थान में चूरू के सुजानगढ़ में 250 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. मंगलवार को 300 बेड वाले इस हॉस्पिटल का केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शिलान्यास किया. इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे. हॉस्पिटल का नाम सुक्षेम आरोग्य विहार मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा. सुक्षेम फाउंडेशन के ट्रस्टी के सी मालू ने बताया कि यह हॉस्पिटल लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका संचालन राज्य सरकार करेगी.