Bharatpur News:फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बीमा क्लेम लेने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ वैर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी मर्ग रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की गई थी। जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया है।