IT Notice to Potter: मटका बेचने वाले को IT ने क्यों थमाया 10.5 Crores का Notice | bundi News

  • 3:06
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2025

IT Notice to Potter: राजस्थान के बूंदी जिले के झालीजी का बराना गांव के एक कुम्हार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर 10.5 करोड़ रुपए जमा करने के लिए कहा है. मिट्टी के बर्तन बनाकर और बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले युवक विष्णु कुमार प्रजापत का दावा है कि इन लेन-देन से उनका कोई संबंध नहीं है और उन्हें संदेह है कि उनकी पहचान का दुरुपयोग किया गया है. 

संबंधित वीडियो