राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल (Union Water Power Minister CR Patil) से मुलाकात की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगामी दौरे और ईआरसीपी पीकसी परियोजना के उद्घाटन पर चर्चाएं की गईं. 17 दिसंबर को पीएम मोदी राजस्थान का दौरा करेंगे, जहां वे इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (Union Minister Mansukh Mandaviya) से भी मुलाकात की, जिसमें युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम शर्मा दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वे देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.