राजस्थान (Rajasthan) की भीषण गर्मी से हाल बेहाल होने वाला है. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने गर्मी के मौसम में आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विद्युत लाइनों, ट्रांसफार्मरों और जीएसएस से जुड़े कार्यों को तय समय पर पूरा किया जाए. साथ ही, बिजली की छीजत (लाइन लॉस) को कम करने और खराब मीटरों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए गए.