राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में औद्योगिक निवेश और रोजगार को लेकर कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। सरकार ने 'ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर (GCC) पॉलिसी 2025' को मंजूरी दी है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। इसके अलावा प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक अलग विभाग के गठन का भी निर्णय लिया गया है।