Rajasthan News: प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हाईवे की खराब गुणवत्ता को लेकर एनएचएआई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. दीया कुमारी ने अधिकारियों से ठेकेदार को खराब सड़कों को लेकर तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. दरअसल, दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने लालसोट-गंगापुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए चौड़ीकरण के काम का जायजा लिया। मौके पर खराब गुणवत्ता की सड़क देखकर दिया कुमारी भड़क गई.