Rajasthan: भरतपुर (Bharatpur) के बयाना सदर थाना क्षेत्र में जंगल में गौतस्करों और पुलिस की QRT 5 टीम के बीच सोमवार (4 नवंबर) ((4 November)) देर रात मुठभेड़ हो गई. अंधेरे का फायदा उठाकर गौतस्कर फरार हो गए. लेकिन, QRT-5 टीम ने एक ट्रक को पकड़कर 25 से अधिक गौवंश को मुक्त कराया है. सभी गौवंश को भरतपुर शहर की एक गौशाला भिजवाया गया है. गौतस्करों ने जंगल में गौतस्करी के लिए 100 से अधिक गायों को पकड़ रखा है. मुखबिर की सूचना कर QRT 5 टीम ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.