राजस्थान पोलो क्लब (Rajasthan Polo Club) में जयपुर पोलो सीजन (Jaipur Polo Season ) की शुरुआत 15 जनवरी से हुई है, जो 30 मार्च तक चलेगा. इस दौरान ब्रिगेडियर महाराजा भवानी सिंह एमवीसी कप और जयपुर ओपन टूर्नामेंट जैसे प्रमुख टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिनका आयोजन 17 से 23 फरवरी तक होगा. इस सीजन में 8-10 टूर्नामेंट होंगे, जिनमें अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी भी भाग लेंगे, और पहली बार ऑफिशियल इंटरनेशनल पोलो मैच आयोजित होगा, जिसमें भारतीय और साउथ अफ्रीकी टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार जयपुर में दो ढाई महीने का पोलो सीजन होगा, जो अब तक का सबसे लंबा पोलो सीजन होगा.