राजस्थान(Rajasthan) में अब से जमीन और मकान खरीदना महंगा हो गया है. राजस्थान सरकार(Rajasthan Government) ने कुछ दिनों पहले मकान और जमीन पर बढ़ाई गई डीएलसी रेट(dlc rate) को लागू कर दी गई है. जिसके बाद से अब राजस्थान(Rajasthan) में मकान और जमीन खरीदना महंगा होगा,शहरी इलाकों में डीएलसी रेट 5 से 20 फीसदी तक बढ़ गई है, जबकि कुछ ग्रामीण इलाकों में 50 फीसदी बढ़ाई गई है. वहीं बढ़ाई गई डीएलसी रेट को लेकर झाबर सिंह खर्रा(Jhabar Singh Kharra) का बयान नहीं आया है