देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadash) हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व रखने वाला पर्व है, जो विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा और उपवास के लिए जाना जाता है. इस दिन को भगवान विष्णु के जागृत होने का दिन माना जाता है. पंडित ओमकार सश्त्री (Omkar Sashtri) के अनुसार, देवउठनी एकादशी पर पूजा का सही तरीका और विशेष विधि है जो व्यक्ति की भक्ति को और मजबूत करती है जानिए .