Kota News : छावनी फ्लाई ओवर पर चलती Car में लगी आग, Driver ने कूदकर बचाई जान

  • 4:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) शहर के बीचो-बीच वेस्तम सड़क, छावनी फ्लाईओवर (Cantonment Flyover) पर भयानक हादसा हुआ जहां एक शख्स की जान जाते- जाते बची. यहां चलती कार में अचानक आग लग गई. अचानक ही आग धधकने पर कार चालक अलर्ट हो गया. उसने तुरंत ब्रेक लगाए और नीचे कूद गया. समझदारी के चलते समय रहते कार चालक की जान बच गई.

संबंधित वीडियो