School Bus Overturned In Rajasthan: सोमवार सुबह क़रीब 8 बजे कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नारेहड़ा गांव के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस पलटने से उसमें मौजूद कई बच्चे घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक़ बस का संतुलन बिगड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना के बाद, आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और हादसे की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. #busaccidentinbehror #Behrornews #Alwar #schoolbusaccident #latestnews #viralvideos