Rajasthan News: चूरू के लोगों को हमेशा से ही पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है । यहाँ आपको दूध छाछ मिल जाएगा लेकिन पानी की बूंद बूंद यहाँ बेहद कीमती है । ऐसे में पानी के महत्व को समझते हुए कुछ साल पहले गोपालपुरा ग्राम पंचायत ने पानी सहेजने के लिए कुछ कदम उठाए जो आज सार्थक होने जा रहे हैं । क्या है ये अनोखा कदम और कैसे किया जा रहा है पानी का संरक्षण देखिए इस खास रिपोर्ट में । #Churu #WaterCrisis #JalJeevanMission #Sardarshahar #CorruptioninJalJeevanMission #Rajasthan #RajasthanWaterCrisis