Rajasthan News : Shahpura के Kotri Block का शानदार प्रदर्शन, देशभर में हासिल 11वां स्थान

  • 2:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2024

शाहपुरा (Shahpura) के कोटरी ब्लॉक (Kotri Block) ने नीति आयोग की रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जोन में पहला और देशभर में 11वां स्थान हासिल किया है. देश के 500 ब्लॉक्स में चल रहे इस कार्यक्रम में कोटरी ब्लॉक पिछली तिमाही में 486वें स्थान पर था. स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और स्वच्छता में हुए नवाचारों की बदौलत यह सुधार हुआ है. बेहतर रैंकिंग के चलते कोटरी ब्लॉक को डेढ़ करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि मिलेगी, जिससे विकास परियोजनाओं को और मजबूत किया जाएगा.

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST