Rajasthan News: बाड़मेर से तय करेगी America तक का सफर, दिल छू लेगी नन्ही बच्ची की कहानी! Barmer

  • 6:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2025

Barmer New Born story: समाज में बेटियों को बोझ समझकर त्यागने की कुप्रथा सदियों से चली आ रही है. लेकिन राजस्थान के बाड़मेर में इसके अलग ही पहलू देखने को मिल रहे हैं. पहले यहां के पालना गृह में सिर्फ बेटियों को ही छोड़ा जाता था, लेकिन अब यह बेटों के लिए भी आश्रय स्थल बनता जा रहा है. जिला बाल कल्याण इकाई के आंकड़ों के अनुसार, जिले के पालना गृह में अब तक 90 नवजात शिशुओं को छोड़ा जा चुका है, जिसमें 34% लड़के हैं. जो अब तक सबसे बड़ा आकंड़ा है. नवजात शिशुओं को एक नया और बेहतर जीवन देने के लिए यह पालना गृह निरंतर प्रयासरत रहता है जिसकी कोशिशें अक्सर दिख जाती है. इसी प्रयास में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे राजकीय शिशु गृह की एक बेटी को अमेरिका से आए एक दंपत्ति ने गोद लिया है, जिसके बाद इस पालना गृह में सभी के चेहरे खुशी से चमक रहे हैं. #rajasthannews #barmer #rajasthan #breakingnews #rajasthanhindinews #emotionalstory

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST