Rajasthan News: राजस्थान में चूरू के सरदारशहर के मेगा हाईवे पर सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान तखूराम बाना की दर्दनाक मौत हो गई. तखूराम बाना जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिस मिनी बस से यह हादसा हुआ. उसे जब्त कर लिया. सेना के जवान की मौत से इलाके में शोक की लहर छा गई है. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया. #ChuruAccident #IndianArmy #TakuramBana #Sardarshahar #RajasthanNews #RoadAccident #JawanDeath #ChuruNews #SadNews #Tribute #RajasthanRoadways