Rajasthan News : Bhilwara-Shahpura में 36 घंटे Water Supply बंद, 5 लाख घर होंगे प्रभावित !

  • 1:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2024

भीलवाड़ा और शाहपुरा (Bhilwara and Shahpura) में आज से पानी की सप्लाई 36 घंटे के लिए बंद हो जाएगी. करीब 5 लाख घरों में पानी की सप्लाई ठप रहेगी. सुबह 7 बजे से यह व्यवस्था लागू हो गई है. दोनों जिलों में पानी की सप्लाई 28 दिसंबर से फिर से शुरू हो जाएगी. इस दौरान लोग पानी की कमी से जूझेंगे. 

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST